ब्रेकिंग न्यूज़

ऑडी इंडिया में  नई ऑडी क्यू 3 एसयूवी भारत में लॉन्च  की.. जानें क्या है कीमत...

 नई दिल्ली।ऑडी इंडिया में अपनी नई ऑडी क्यू3 (New Audi Q3) एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 44.89 लाख रुपये से शुरू होती है। पुरानी ऑडी क्यू3 के मुकाबले नई ऑडी क्यू में बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही लंबाई और चौड़ाई भी ज्यादा है। फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लैटफॉर्म पर बेस्ड नई ऑडी क्यू3 को आप ऑडी इंडिया की वेबसाइट www.audi.in के साथ ही और माई ऑडी कनेक्ट (My Audi Connect) ऐप पर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।

लुक और फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में लंबा व्हीलबेस, पतली एलईडी हेडलैंप, बड़ा ऑक्टागोनल ग्रिल और एंगुलर बंपर क्रीजेज के साथ ही 18 इंच के व्हील देखने को मिलेंगे। नई ऑडी क्यू3 को पल्स ऑरेंज, ग्लेसियर वाइट, क्रोनोस ग्रे, मायथोस ब्लैक और नवैरा ब्लू जैसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक ग्लास सनरूफ, जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, एमएमआई टच के साथ एमएमआई नैविगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑडी फोन बॉक्स, 30 कलर एंबियंट लाइटिंग पैकेज प्लस, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और 10 स्‍पीकर्स के साथ ऑडी साउंड सिस्टम जैसी खूबियां हैं।

इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है, जो कि 190 एचपी की पावर और 320 एमएन टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एसयूवी क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। ऑडी क्यू महज 7.3 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी के फ्रंट और रियर में कुल 6 एयरबैग्स, पार्क असिस्ट समेत कई अन्य खूबिया हैं। भारत में Mercedes-Benz GLA, Mini Countryman, और Volvo XC40 के साथ ही BMW X1 जैसी पॉपुलर कारों से मुकाबले को आई नई ऑडी क्यू3 की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english