जीएसटी संग्रह अक्टूबर से 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार जा सकता है : राजस्व सचिव
मुंबई.। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बुधवार को कहा कि उन्हें अक्टूबर से जीएसटी (माल एवं सेवा कर) संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये पार रहने की उम्मीद है। जीएसटी संग्रह पिछले छह महीनों में लगातार 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। लेकिन अबतक निरंतर आधार पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार नहीं किया है। अगस्त में जीएसटी संग्रह 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 28 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, यह जुलाई में 1.49 लाख करोड़ रुपये से कम है। केवल एक बार अप्रैल, 2022 में माल एवं सेवा कर संग्रह रिकॉर्ड 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा था। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजाज ने कहा, ‘‘पिछले एक-दो महीने से हम 1.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कभी हम 2,000 करोड़ रुपये और कभी 6,000 करोड़ रुपये से पीछे रह जाते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि अक्टूबर के बाद जीएसटी संग्रह लगातार 1.5 लाख करोड़ रहेगा...।''
Leave A Comment