निसान इंडिया लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक कार निसान लीफ....
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दुनियाभर में पॉपुलर निसान की इलेक्ट्रिक कार निसान लीफ भारत में लॉन्च होने वाली है। जिस तरह बीते कुछ समय से निसान लीफ को टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया था, उसे लेकर लग रहा है इंडियन मार्केट में निसान लीफ की एंट्री अब हो जाएगी। फिलहाल निसान इंडियन मार्केट में मैग्नाइट और किक्स जैसी एसयूवी बेचती है। निसान इंडिया अक्टूबर में 18 तारीख को अपनी नई कार इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है ।
निसान लीफ के संभावित लुक और फीचर्स के साथ ही पावर की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार प्रीमियम ईवी सेगमेंट में आ सकती है और यह लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निसान लीफ में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिलेंगे। बाद बाकी इसमें ऑल एलईडी सेटअप के साथ ही बेहतरीन इंटीरियर और खूबियों की भरमार देखने को मिलेगी। निसान लीफ में 40 kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की रेंज हासिल की जा सकती है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 146 bhp तक की पावर और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। स्पीड के मामले में भी निसान लीफ काफी जबरदस्त होगी। आने वाले समय में कंपनी मैग्नाइट बेस्ट एक 7 सीटर कार भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है ।
Leave A Comment