ब्रेकिंग न्यूज़

  भारत की सबसे सस्ती इस इलेक्ट्रिक कार का सिर चढ़कर बोल रहा जादू.....जनवरी में होगी डिलीवरी
 नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Tiago EV को पिछले महीने  28 सितंबर लॉन्च किया था। हालांकि, तब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की थी। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। Tata Tiago EV की भारी मांग को इस तरह समझा जा सकता है कि महज 24 घंटे के अंदर इसे 10,000 बुकिंग मिल गई। कंपनी ने इसकी बुकिंग 10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे शुरू किया था। इसके कुछ ही समय के भीतर इसे 10,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया।
 टाटा मोटर्स इसकी अगले साल जनवरी महीने से डिलीवरी शुरू करेगी। भारतीय बाजार में Tata Tiago EV कुल 5 कलर ऑप्शन में आती है।
 यह इलेक्ट्रिक कार कुल 7 वैरिएंट्स में आती है। इनमें XE, XT, XT, XZ+, XZ+ Tech Lux, XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल हैं।
 यह दो बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें ग्राहकों को 19.2 kWh बैटरी पैक या फिर इससे बड़े 24 kWh बैटरी पैक चुनने का विकल्प मिलता है। दोनों ही बैटरी IP67 सर्टिफाइड हैं, जिन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है।इसका 19.2 kWh बैटरी पैक 45 kW मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 105 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, इसका 24 kWh बैटरी पैक 55 kW मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 114 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा।
 फुल चार्ज पर कितना किलोमीटर चलेगी?
 19.2 kWh बैटरी पैक 24 kWh बैटरी पैक
250 किलोमीटर 315 किलोमीटर
 चार्जिंग में कितना समय लगता है?
19.2 kWh बैटरी पैक 24 kWh बैटरी पैक
15A प्लग प्वाइंट 6.9 घंटे 8.7 घंटे
3.3 kW होम चार्जर 5.1 घंटे 6.4 घंटे
7.2kW AC फास्ट चार्जर 2.6 घंटे 3.6 घंटे
DC फास्ट चार्जर 57 मिनट 57 मिनट
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english