5 स्टार सेफ्टी फीचर्स की टाटा और महिंद्रा की ये सुरक्षित कारें ....
नई दिल्ली। टाटा और महिंद्रा जैसी देसी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए एक से बढ़कर एक कारें पेश की हैं, जो कि माइक्रो एसयूवी, सेडान और एसयूवी सेगमेंट में हैं। टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन, टाटा अल्ट्रोज, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारों में 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स की भरमार है। ग्लोबल एनकैप ने इन कारों को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग्स दी हैं।
हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो-एन को ग्लोबल एनकैप कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली हैं। इससे पहले महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। ऐसे में महिंद्रा का फोकस है कि वह लोगों के सामने ऐसी-ऐसी कारें पेश करें, जो सेफ्टी के मामले में जबरदस्त हों और हादसे की स्थिति में उनकी जान बच सके। टाटा मोटर्स भी कारों में सेफ्टी फीचर्स पर अब खासा जोर दे रही है और ऐसे में टाटा नेक्सॉन, टाटा पंच और टाटा अल्ट्रोज जैसी कारों को ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स दी हैं।
पिछले साल फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स दी हैं। मारुति सुजुकी, होंडा, टोयोटा, फॉक्सवैगन, रेनो और निसान समेत अन्य कंपनियों की कई कारों हैं, जिन्हें 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली हैं।
Leave A Comment