बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 453 अंक टूटा, 17,900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई । बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज जहां 60 हजार के नीचे बंद हुआ, वहीं NSE Nifty भी कारोबार की समाप्ति पर 18 हजार से नीचे था। विदेशी निवेशकों की बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रहने के बीच आईटी, बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार लगातार तीसरे दिन नीचे आया।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 452.90 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,900.37 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 60,537.63 और 59,669.91 के दायरे में रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,992.15 पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,992.15 अंक पर बंद हुआ था।
नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में टीसीएस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, और इंफोसिस शामिल हैं। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, आईटीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो और शंघाई के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का सूचकांक नुकसान में रहा। यूरोप के शेयर बाजारों में कारोबार मिला-जुला रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नुकसान में रहे थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत चढ़कर 78.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला कायम है। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 1,449.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
Leave A Comment