पेटीएम का ऋण वितरण दिसंबर में चार गुना बढ़ा
नयी दिल्ली। देश की डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम का दिसंबर, 2022 में ऋण वितरण चार गुना हो गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने दिसंबर 2022 में 3,665 करोड़ रुपये मूल्य के 37 लाख ऋण वितरित किए। यह सालाना आधार पर 330 प्रतिशत अधिक है।
इसमें कहा गया है, ''बीते अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का कुल संवितरण 357 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,958 करोड़ रुपये रहा।'' दिसंबर, 2022 में ऋणों की कुल संख्या सालाना आधार पर 117 प्रतिशत बढ़कर 37 लाख हो गयी। वहीं बीती दिसंबर तिमाही में कुल ऋण आवंटन सालाना 137 प्रतिशत बढ़कर 1.05 करोड़ रहा।
कंपनी के मासिक लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ताओं (एमटीयू) की संख्या पिछले महीने सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 8.5 करोड़ हो गया। दिसंबर 2021 में यह 6.4 करोड़ रहा था। पेटीएम के जरिये सकल व्यापार मूल्य (जीएमवी) पिछले महीने सालाना 38 प्रतिशत बढ़ा और यह 3.46 लाख करोड़ रुपये हो गया।
Leave A Comment