जियो ने 10 अन्य शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कीं
नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को 10 अन्य शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। जियो ने बयान में कहा कि इन शहरों में आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझिकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर शामिल हैं। ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और वाणिज्य स्थलों के साथ-साथ देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।
इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस-प्लस गति पर असीमित डेटा के लाभ के लिए जियो वेलकम ऑफर में आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही जियो की 5जी सेवाएं अब 85 शहरों में उपलब्ध हो गई हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ''हमें चार राज्यों के इन 10 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा को पहुंचाने पर गर्व है। हमारी मंशा है कि साल 2023 में प्रत्येक जियो उपयोगकर्ता 5जी सेवा के लाभों का आनंद ले सके।
Leave A Comment