कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन की हिस्सेदारी 2030 से पहले करीब 30 प्रतिशत होगी: बीएमडब्ल्यू इंडिया
नयी दिल्ली. लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ वर्ष में उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ेगी और 2030 से पहले कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत होगी। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी की भारत के इलेक्ट्रिक वाहन खंड की कुल बिक्री में हिस्सेदारी वर्तमान में करीब 21 प्रतिशत है। बरार ने कहा कि कंपनी देश में अपने हर वाहन खंड में इलेक्ट्रिक मॉडल लाना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इलेक्ट्रिक खंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहेंगे। आज हम 21 प्रतिशत पर हैं और मुझे लगता है कि इसी दर से हम 2030 से पहले ही 30 प्रतिशत तक पहुंच सकते हैं, जो कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य है।'' बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने जनवरी और सितंबर के बीच 2,509 इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी की खुदरा बिक्री की जो सालाना आधार पर 246 प्रतिशत की वृद्धि है। कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़कर 21 प्रतिशत हो गई। इसमें आईएक्स1 सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही जबकि आई7 दूसरे स्थान पर रही। समग्र रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कंपनी अपने बिक्री नेटवर्क को बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। बरार ने कहा, ‘‘ हमें नेटवर्क बढ़ाना होगा क्योंकि छोटे व मझोले शहरों में अच्छी वृद्धि हो रही हैं इसलिए हमें उन शहरों में भी पहुंचना होगा।'' उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू स्वामित्व की लागत कम करने के लिए वित्तीय पहल पर भी काम करेगी।
बरार ने कहा, ‘‘ हम इस अंतर को कैसे पाटें और उपभोक्ताओं को यह विश्वास कैसे दिलाएं कि लक्जरी कार खरीदना महंगा नहीं है। यह आम प्रीमियम कार जितनी ही किफायती हैं। ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हम काम करना चाहेंगे।'' बीएमडब्ल्यू ने मंगलवार को भारत में नई मिनी जॉन कूपर वर्क्स कंट्रीमैन ऑल4 पेश की। इसकी कीमत 64.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कार देश में पूरी तरह से तैयार इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी। यह मॉडल 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है...जिससे यह भारत में पेश की गई अब तक की सबसे शक्तिशाली मिनी बन जाती है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2025 में 4,204 इकाइयों के साथ तीसरी तिमाही की अपनी अब तक की सबसे अधिक कार बिक्री दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 21 प्रतिशत अधिक है। समूह ने 2025 के पहले नौ महीनों में 11,978 इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक कार बिक्री दर्ज की जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। बीएमडब्ल्यू ब्रांड की जनवरी-सितंबर, 2025 की अवधि में 11,510 इकाइयां, मिनी ब्रांड की 468 इकाइयां बिकीं जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 3,976 इकाई रही।

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
Leave A Comment