जमशेदपुर संयंत्र में तीनों पालियों में महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी: टाटा स्टील
जमशेदपुर. । टाटा स्टील ने कंपनी के जमशेदपुर संयंत्र में तीन पालियों में महिला कर्मचारियों को तैनात करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि 21 विभागों में 543 महिला कर्मचारियों के अगले साल एक फरवरी तक तीन पालियों में काम करने की उम्मीद है। यह तैनाती चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। टाटा स्टील ने बयान में कहा कि उसकी अभूतपूर्व पहल ‘उड़ान: विंग्स ऑफ चेंज' के महत्वपूर्ण विस्तार के तहत मंगलवार को तीनों पालियों में महिलाओं की तैनाती की गई। कंपनी की मुख्य जन अधिकारी अत्रेयी सान्याल ने कहा, ‘‘ उड़ान: विंग्स ऑफ चेंज पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और वास्तव में समावेशी कार्यस्थल को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।''

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)





Leave A Comment