त्योहारी सीजन से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 441 अंक और निफ्टी 133 अंक चढ़कर हरे निशान पर बंद
नई दिल्ली। दीपावली के त्योहारी सीजन और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सोमवार को लगातार चौथे सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 441.18 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,363.37 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 133.30 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,843.15 के स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,656.56 का और निफ्टी ने 25,926.20 का उच्चतम स्तर छुआ। बाजार में सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक शेयरों में देखी गई। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी इंफ्रा में 1.32 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.42 प्रतिशत की मजबूती रही। वहीं, निफ्टी ऑटो 0.16 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.12 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.03 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस, टाइटन, भारती एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी प्रमुख लाभ वाले शेयर रहे। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, इटरनल और पावरग्रिड जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 442.25 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,344.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 83.75 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 18,206.15 पर पहुंचा।
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रमुख कंपनियों के उम्मीद से बेहतर दूसरी तिमाही के नतीजों और त्योहारों की खरीदारी के चलते निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ। साथ ही अमेरिका-चीन के बीच व्यापार संबंधों में नरमी और यूरोपीय बाजारों में रक्षा शेयरों की अगुवाई में आई तेजी ने भी भारतीय बाजार को मजबूती दी। उन्होंने बताया कि विदेशी निवेशकों (FII) के बेहतर निवेश प्रवाह ने बाजार की धारणा को और मजबूत किया है। लगातार तीन महीनों की बिकवाली के बाद अक्टूबर में एफआईआई फिर से शुद्ध खरीदार बने हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और मिड-साइज वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी की मुख्य वजह संभावित अधिग्रहण और दूसरी तिमाही में बेहतर मार्जिन और परिसंपत्ति गुणवत्ता रही।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
Leave A Comment