भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिलासपुर में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित
बिलासपुर |बिलासपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा कल रायपुर विमानतल पर आने के पश्चात बिलासपुर आएंगे। श्री नड्डा यहां फुटबॉल स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करने के पश्चात संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमर धाम में पूज्य लाल दास जी से भेंट करेंगे।
श्री साव ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को सभी आतुर और उत्सुक है श्री जेपी नड्डा जी से यहां के कार्यकर्ताओं का आत्मीय संबध है,सभी उन्हे सुनने के लिए प्रतीक्षारत है।
पत्र वार्ता में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,जिलाध्यक्ष राम देव कुमावत भी उपस्थित थे।
Leave A Comment