ब्रेकिंग न्यूज़

 जनजातीय समुदाय का योगदान, कृतित्व अविस्मरणीय-विधायक  डोमनलाल कोर्सेवाड़ा

-प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के जनजातीय समाज को किया संबोधित
-हितग्राही मूलक योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभांवित, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
-जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मिनी स्टेडियम मोहला में हुआ आयोजित
 मोहला । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन मिनी स्टेडियम मोहला में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए एवं वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के जनजातीय समुदाय को संबोधित किया। मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अहिवारा श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित रहें।
             प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए जनजातीय गौरव दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन, धरती आबा जैसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शासन प्राथमिकता के साथ जनजातीय क्षेत्र में विकास हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने आज एकलव्य आवासीय विद्यालय, सड़क यातायात से जुड़े परियोजनाएं, बिरसा मुंडा ट्राइबल यूनिवर्सिटी जैसे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे जनजातीय क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी और इसका लाभ जनजातीय समुदाय को मिलेगा।  
          जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समुदाय की संस्कृति बहुमूल्य एवं समृद्ध है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में इसे संवर्धन और संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय समाज पर जनजातीय समुदाय के योगदान, कृतित्व और अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनजाति समुदाय ने भारत को गौरवान्वित करने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर विभिन्न क्षेत्र में जनजातीय समाज ने योगदान दिया है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय समुदाय में देश की गुलामी के बंधन को तोड़कर आजादी का अलख जगाया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वनांचल क्षेत्र में तेजी से विकास को गति मिली है। जल जंगल जमीन जनजाति समाज की विशिष्ट पहचान है। जनजाति समाज अपने विशिष्ट परंपरा संस्कृति रीति-रिवाज को सहेज कर आगे बढ़ रहा है। मौके पर विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने मुख्यमंत्री के पाती का पठन भी किया।
         प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के विकासखंड मानपुर में एकलव्य विद्यालय, 50 सीटर प्री. मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रवास आतरगांव एवं 50 सीटर प्री. मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रवास मानपुर का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री लखन लाल कलामें, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता सोरी, पुनउराम फुलकंवरे, जिला पंचायत सदस्य श्री नरसिंग भंडारी, सरपंच श्री गजेन्द्र पुरामें, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, डीएफओ श्री दिनेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जनजातीय समाज प्रमुख, गणमान्य नागरिक एवं जनसामान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, समाज प्रमुख, प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले हुए सम्मानित
जिला स्तरीय जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, समाज प्रमुख, प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया। इसी तरह जनजातीय कंडरा, उरांव, सोनझरिया, गोंड, कंवर एवं हल्बा समाज के प्रमुखों का सम्मान किया गया। आदिवासी समाज के पारंपरिक बैगा एवं जनजातीय परंपरा के संरक्षकों को भी मंच से सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही आदि कर्मयोगी अभियान में सहयोग देने वाले व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जनजातीय समुदाय के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं आवास की चाबी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में श्रीमती तीजन बाई ग्राम खड़खड़ी ने अपने समूह जय पाटेश्वर धाम के साथ मंच पर अपनी सफलता की प्रेरक कहानी साझा की।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english