ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय कामकाज की समीक्षा


अधिकारी इस तरह काम करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास हो मजबूत - संसदीय सचिव श्री बंजारे
 नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय में हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन
बेमेतरा।
कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा आज जिले के विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ पहुंचे। यहाँ उन्होंने जनपद पंचायत सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें साथ ही समय-समय पर इनकी मॉनिटरिंग भी करें।
     बैठक में संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि समाज के हर वर्ग के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई हो और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले। अधिकारी इस तरह कार्य करें कि शासन के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हो। मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणा की जानकारी ली और पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इस मौके पर संसदीय सचिव को विभागीय योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में संसदीय सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण-अपूर्ण व स्वीकृत आवासों की जानकारी ली। बैठक में गोधन न्याय योजना, स्वास्थ्य, लोक निर्माण व आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित अन्य विभाग के अब तक कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया। बैठक में, जिला पंचायत सीईओ  श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी, एसडीएम नवागढ़  श्री उमशंकर बंदे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
  संसदीय सचिव ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि गौठानों को बहुउपयोगी और बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित गया है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित किया जाएगा। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से गोबर, वर्मी कम्पोस्ट के क्रय विक्रय एवं अन्य कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।
  उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इस कार्य में रूचि लेते हुए गंभीरता पूर्वक कार्य करें। रीपा में पेयजल, शौचालय, और सभी जरूरी व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु चयनित महिलाओं को और बेहतर प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए।
      उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है। इससे सीधे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना  का लाभ मवेशियों के अलावा ग्रामीण लोगों भी मिल रहा है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को गौठान में विशेष रूचि लेकर नियमित मवेशियों को टीकाकरण और बारिश में होने वाले पशुरोग पर भी सजग रहकर उनका उपचार करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कि मौसमी बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी दवाईया व उपचार सामग्रियों के साथ स्वास्थ्य अमले को सतर्क रखें।
  मैदानी स्तर के अधिकारी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। संसदीय सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुचारू संचालित हो। किसानों को पंप कनेक्शन व लंबित बिजली प्रकरण का निराकरण तत्काल करें। बारिश के पहले क्षतिग्रस्त सड़क, पुल-पुलिया की जरूरत अनुसार मरम्मत करने कहा। संबंधित अधिकारियों को स्कूल, शाला, आश्रमों में सभी बच्चों के लिए सभी जरूरी सुविधाएँ व आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के तहत बिछए जा रहे पाइप लाइन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही नवागढ़ मे स्वीकृत बोर खनन की जानकारी लिए और बोर खनन कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग अधिकारी से जिले में खाद बीज भण्डारण के संबंध में जानकारी ली और किसानों को बिना किसी परेशानी के वितरण करने के निर्देश दिए।
    जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि शासन द्वारा जनता की बेहतरीन व उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। अधिकारियों से कहा कि विभागों को पूर्ण जवाबदेही व समयबद्धता से कार्य निष्पादन करे। जनपद पंचायत सीईओ को राशन कार्ड पेंशन तथा आवास योजना की जानकारी ग्रामीणों को सही और स्पष्ट रूप दें ताकि वे अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाये। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निवारण समय सीमा में किया जाए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की जानकारी लिए और उन योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने विभागीय योजना के तहत दिव्यांगों एवं अन्य हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार ट्रायसिकल, कान एवं आँख की मशीन, पेंशन योजना का लाभ दिलाने को कहा।
संसदीय सचिव श्री बंजारे ने आदिम जाति कल्याण विभाग से नवागढ़ में संचालित छात्रावासों की जानकारी लिए और नये स्वीकृति छात्रावासों के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने करने को कहा। इसके साथ ही मरम्मत योग्य छात्रावासों को मरम्मत करने एवं जो मरम्मत योग्य नहीं है उसे डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी को निर्देशित किए कि छात्रावास में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने चाहिए। खनिज विभाग के अधिकारी से जिले में चल रहे अवैध रेत खनन, पत्थर खनन, मुरुम खनन की जानकारी लिए और कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के अधिकारी से विभागीय योजना के तहत हितग्राहियों दिए जाने वाले सामग्री जैसे मोटर सायकल, फिश माउन्ट, जाल आदि की जानकारी लिए। लीज में दिए गए तालाबों की जानकारी लिए और तालाबों को साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english