कवर्धा में 3 जुलाई को लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन
कवर्धा। परिवहन मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देश पर 03 जुलाई को नया बस स्टैंड कवर्धा में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया की जिले के इच्छुक चालक अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे निवास पता प्रमाण के लिए आधार कार्ड की प्रति, जन्मतिथि प्रमाण के लिए पैन कार्ड अथवा कोई कक्षा की अंकसूची की प्रति और 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 11 बजे से उपस्थित होकर लर्निंग लाइसेंस आवेदन कर बनवा सकते है। शासन द्वारा निर्धारित शुल्क दो पहिया वाहन के लिए 205 रुपए, 2+4 व्हीलर के लिए 355 रुपए साथ ही परिवहन सुविधा केंद्र का अतिरिक्त शुल्क 150 रुपए देय होगा। उन्होंने बताया की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। file photo
Leave A Comment