सहायक अधीक्षक श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई
बिलासपुर /संभागायुक्त कार्यालय में आज सहायक अधीक्षक श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय को सेवानिवृत्ति के पश्चात भावभीनी बिदाई दी गई। बिदाई समारोह में संभागायुक्त श्री भीम सिंह ने श्री पाण्डेय को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। संभागायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री के.एल चौहान, उपायुक्त द्वय श्री अखिलेश साहू एवं श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Leave A Comment