जांजगीर-चांपा में भीषण हादसा: सेना को दो जवान सहित पांच लोगों की मौत
जांजगीर । जांजगीर चांपा जिले के सुकली एनएच 49 पर एक ट्रक और स्कॉर्पियो वाहन में जोरदार भिड़ंत हुई है। जिसमें भारतीय सेना के दो जवान सहित पांच लोगों की मौत हुई है और लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है, उसकी तलाश जारी है। वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार, देवांगन समाज में शादी होने पर सभी बलौदा ब्लॉक के पंतोरा बरात में गए थे। वहां से रात को लौट रहे थे, इस बीच स्कॉर्पियो में आठ लोग सवार थे। वहीं, बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था, तभी दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई थी। घटना रात करीबन 12.30 से एक बजे की बीच की है। हादसे में स्कॉर्पियो के बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति ने बिलासपुर जाने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें बिलासपुर सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया है। तीनों की स्थित स्थिर बताई जा रही है।











.jpeg)

Leave A Comment