रायपुर जिले में स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक) के 4 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी
रायपुर, /लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर द्वारा 05 दिसंबर 2025 को जारी पत्र के अनुसार स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक) के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी की गई। निर्देशों के तहत सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जाँच और मूल प्रमाणपत्रों का मिलान किया गया। सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर श्री हिमांशु भारती ने चार चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारती ने कहा कि स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को प्राथमिक स्तर पर बेहतर शिक्षा और सहयोग मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि समावेशी शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इन शिक्षकों की भूमिका बच्चों के विकास में बहुत महत्वपूर्ण होती है।उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे अपनी संवेदनशीलता और विशेषज्ञता के साथ बच्चों की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।












Leave A Comment