श्री आशीष धर दीवान का निधन
रायपुर। स्थानीय सुंदरनगर निवासी दंतेश्वरी कन्या महाविद्यालय जगदलपुर में पदस्थ अतिथि व्याख्याता आशीष धर दीवान का कल गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया । वे सेवानिवृत संयुक्त संचालक ( खाद्य ) स्वर्गीय बलराम धर दीवान व स्वर्गीय सुमन देवी दीवान के पुत्र , स्वर्गीय गार्गी दीवान के पति , राजकिशोर , प्रणव , राघवेन्द्र , हितेन्द्र के अनुज व समीर , सिद्धार्थ के अग्रज भ्राता तथा भूपेंद्र मिश्रा ( पाटन ) के भांजा थे । अंतिम संस्कार कल अपराह्न में वर्तमान निवास स्थल कोंडागांव स्थित मुक्तिधाम में किया गया ।












Leave A Comment