पूर्वी क्षेत्र अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बॉस्केटबॉल टीम को मिला तीसरा स्थान
दुर्ग । मेघालय में आयोजित पूर्व क्षेत्र अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की बाॅस्केटबाॅल (पुरूष) टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संचालक, शारीरिक शिक्षा विभाग के डाॅ. दिनेश नामदेव ने जानकारी दिये कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की बाॅस्केटबाॅल (पुरूष) टीम ने मेघालय विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बाॅस्केटबाॅल (पुरूष) टीम के सभी खिलाड़ी ट्राॅफी सौंपने हेतु विश्वविद्यालय में उपस्थित हुए। इस जीत पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा व कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, खेल संचालक डाॅ. दिनेश कुमार नामदेव, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, राजेन्द्र चौहान व डाॅ. प्रीता लाल ने जीत की बधाई व शुभकामनाए दी है। टीम के मैनेजर सजेश भोरकर तथा कोच अब्बास आलम है। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्र के 48 विश्वविद्यालय टीमों ने भाग लिया। इस जीत से विश्वविद्यालय टीम 06 जनवरी 2023 को दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय सोनीपत हरियाणा में होने वाले अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेगी।
Leave A Comment