विकास कार्यों हेतु 29.40 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 29.40 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल द्वारा अनुशंसित इन कार्यों का संपादन संबंधित क्रियान्वयन एजेंसियों द्वारा किया जाएगा।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसमें सहायक अभियंता (ग्रामीण-1) सीएसपीडीसीएल दुर्ग के माध्यम से ग्राम रिसामा में ठाकुर देवता चिरपोटी एवं कातरो नाला तक तथा विभिन्न स्थलों पर विद्युत वितरण बुनियादी ढांचे में सुधार और पोल शिफ्टिंग कार्य हेतु 7.90 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग के माध्यम से भिलाई खुर्सीपार जोन-2 के बापू नगर (वार्ड क्रमांक 44) में सामुदायिक कार्य शेड, बैठने हेतु ढका हुआ क्षेत्र और रसोई निर्माण के लिए 8.00 लाख रुपए तथा शास्त्री नगर (वार्ड क्रमांक 50) स्थित श्री वेद माता गायत्री प्रज्ञापीठ में ट्यूबवेल और बोरवेल खनन कार्य हेतु 1.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, रिसाली के प्रगति नगर में सरस्वती कुंज के पास (कबीर पूर्णिमा समिति) सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 12.00 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

.jpg)
.jpg)









.jpg)
Leave A Comment