यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग हेतु चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलावा
बिलासपुर/राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदान करने हेतु 28 दिसम्बर को प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा उपरांत मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है। मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किये जाने वाले वर्गवार अभ्यर्थियों की सूची एवं कार्यक्रम का विवरण विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को मूल अभिलेख सहित निर्धारित तिथि एवं समय में मुख्यालय इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर स्थित मीटिंग हॉल क्र 4, तृतीय तल में उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित अभ्यर्थी एवं अपूर्ण अभिलेखों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जाएगा और न ही कोई अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जाएगा।













Leave A Comment