जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी द्वारा 22 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
बिलासपुर, /जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी द्वारा 22 जनवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैम्प सवेरे 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैम्प में 3 निजी नियोजक कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें फिल्ड ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, ऑपरेशन असिस्टेंट, सेल्स मैनेजर, टेलीकॉलर, हाउसकीपिंग, रिसेपशनिस्ट, टेक्निशियन सहित कुल 187 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। कैम्प में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण एवं रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों एवं फोटो सहित शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए श्री भवर सिंह कवर मो. 62687141084 से संपर्क कर सकते है।












.jpg)
Leave A Comment