मौन से सजीव हुई मंच की धड़कनें
- अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रतिभा ने रचा प्रेरणा का उत्सव
रायपुर। अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल, बजाज कॉलोनी सेक्टर-1 न्यू राजेन्द्र नगर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रेरणा और संवेदनाओं से भरा रहा। मूक-बधिर बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यह संदेश दिया कि सीमाएं प्रतिभा को रोक नहीं सकतीं।
संगीत की लय पर थिरके मूक-बधिर बच्चे
श्रवण शक्ति न होने के बावजूद बच्चों ने संगीत की धुन को महसूस कर जिस तालमेल के साथ नृत्य प्रस्तुत किया, उसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की भाव-भंगिमाएं और आत्मविश्वास उनकी कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण का प्रमाण थीं।
मुख्य अतिथि ने बताया ईश्वर की सच्ची पूजा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के महासचिव प्रकाश गोलछा ने कहा कि ऐसे विशेष बच्चों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। उन्होंने संस्था को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
दिव्यांग बच्चों में होती है अद्भुत शक्ति : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों में असाधारण क्षमताएं होती हैं, जरूरत केवल उन्हें पहचानने और तराशने की है। उन्होंने कहा कि समाज की सोच में बदलाव आना सकारात्मक संकेत है।
बच्चों के बीच आकर मिली असीम शांति
विशेष अतिथि सुधीर सुल्तानिया ने कहा कि इन बच्चों के बीच आकर उन्हें असीम शांति का अनुभव हुआ। वहीं सराफा एसोसिएशन के सचिव निलेश शेठ ने बच्चों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखने का भरोसा दिलाया।
शिक्षा के साथ हुनर पर विशेष जोर
संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर, चित्रकला, मूर्तिकला, नृत्य और खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
जनसहयोग से हो रहा सफल संचालन
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि बीते पांच वर्षों से लोगों के सहयोग से स्कूल का सफल संचालन किया जा रहा है और यहां बच्चों की प्रतिभा को निखारने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रेस क्लब रायपुर के अध्यक्ष मोहन तिवारी, महासचिव गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश यदु सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्था के सचिव प्रकाश बारमेड़ा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, दिनेश शुक्ला, गिरीश शुक्ला एवं प्राचार्य कमलेश शुक्ला भी मौजूद थे।
संचालन ने बांधे सभी को
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की समन्वयक सीमा छाबड़ा ने प्रभावी और संवेदनशील ढंग से किया।









Leave A Comment