राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में दिलाई गई मतदान की शपथ
रायपुर ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कुलपति श्री कावरे ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय एवं भाषा से ऊपर उठकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव श्री सौरभ शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. आशुतोष मंडावी, डॉ. राजेन्द्र मोहंती सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




.jpg)




Leave A Comment