ब्रेकिंग न्यूज़

सिपेट के कोर्साें के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई

सिपेट द्वारा एसटी, एससी और ओबीसी युवाओं को प्रशिक्षण के साथ छात्रवृत्ति और 100 प्रतिशत रोजगार भी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।
केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 अंतर्गत विभिन्न कोर्सों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा (सिपेट एडमिशन टेस्ट 2023) के लिए 28 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। पूरे देश में सिपेट की प्रवेश परीक्षा 11 जून 2023 को होगी। अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में पाठ्यक्रमों में प्रवेश होगी। सिपेट द्वारा एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को प्रशिक्षण के साथ छात्रवृत्ति और 100 प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जाता है।
सिपेट में दसवीं, बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण के लिए डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा ओर स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल है। दसवी उत्तीर्ण के लिए 3 वर्षीय कोर्स डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) और डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) है। विज्ञान में 3 वर्ष की डिग्री (बीएससी) उत्तीर्ण के लिए 2 वर्षीय कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (पीजीडी-पीपीटी) है। उपरोक्त सभी कोर्सों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। उपरोक्त सभी पाठ्यक्रम एआईसीटीई नईदिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है। सिपेट की वेबसाईट सिपेट डॉट जीओव्ही डॉट इन है। छत्तीसगढ़ में सिपेट-आईपीटी रायपुर और सिपेट-सीएसटीएस कोरबा संस्थान है। विस्तृत जानकारी के लिए रायपुर के मो.नं.-  +91-9158232253, +91-9301066759, +91-8827671703, +91-7000894929 और कोरबा के मो. नं. +91-8966000083, +91-8878607667, +91-9399227305, +91-9422802207 से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english