लंबे ब्रेक के बाद कंगना रनौत की फिल्मों में वापसी, ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग शुरू
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत लंबे समय से फिल्मों से दूर रहकर राजनीति में सक्रिय नजर आ रही थीं। शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे हमले किए थे, लेकिन अब कंगना ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में वापसी कर ली है। अभिनेत्री काफी समय बाद फिल्म के सेट पर लौटी हैं और अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
कंगना रनौत ने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह निर्देशक मनोज तापड़िया के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में कंगना सेट पर मौजूद टीम के सदस्यों से बातचीत करती दिख रही हैं, वहीं मनोज तापड़िया उन्हें फिल्म के सीन समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “फिल्म के सेट पर वापसी कर अच्छा लग रहा है।”
फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बाद कंगना लंबे समय बाद किसी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के साथ ही कर दी गई थी, लेकिन लगभग एक साल बाद अब इसकी शूटिंग शुरू हो पाई है। इस फिल्म का निर्माण यूनोइया फिल्म्स की बबीता आशिवाल और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के आदि शर्मा मिलकर कर रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन मनोज तापड़िया कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले ‘मद्रास कैफे’, ‘चीनी कम’, ‘एनएच10’ और वेब सीरीज ‘माई’ जैसी चर्चित परियोजनाओं का निर्देशन किया है।
‘भारत भाग्य विधाता’ एक देशभक्ति फिल्म बताई जा रही है, जिसमें उन गुमनाम नायकों की कहानियों को पर्दे पर उतारा जाएगा, जिनके योगदान से देश का भविष्य बना, लेकिन जिनके बारे में आम तौर पर कम जानकारी है। फिल्म की कहानी वीरता, साहस और राष्ट्रभक्ति की भावना से भरपूर होगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत की आखिरी रिलीज फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म की रिलीज पर कुछ समय के लिए बैन भी लगाया गया था, लेकिन आवश्यक बदलावों के बाद इसे रिलीज की अनुमति मिल गई थी। ‘इमरजेंसी’ का निर्माण और निर्देशन खुद कंगना ने किया था, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। करीब 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में लगभग 20 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था और यह अपने बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई थी।


.jpg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

Leave A Comment