प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 16 लाख रूपये की राशि मंजूर
कोरिया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 16 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुण्ठपुर ग्राम भांड़ी के सूरज की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस फूलकुमारी, ग्राम धरमपुर के शंकर सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस निरासो बाई, ग्राम उरूदुगा के कुमारी महिमा सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस शिवमंगल सिंह, इसी प्रकार तहसील बचरा पोड़ी ग्राम कदमबहरा के सरोज देवी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस चंद्रिका प्रसाद के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
Leave A Comment