मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल के सिलसिले में रायपुर के व्यक्ति को तलब किया
रायपुर । अभिनेता शाहरुख खान को फोन पर कथित तौर पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति से पूछताछ की तथा उसे नोटिस दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान खान नामक व्यक्ति से पूछताछ की है तथा उसे नोटिस दिया गया है। पहले इस व्यक्ति का नाम फैयाज़ खान बताया गया था। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई के बांद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची है। पुलिस ने पंडरी थाना क्षेत्र के निवासी फैजान खान से पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने फैजान खान से प्रारंभिक पूछताछ की तथा उसे नोटिस जारी कर बांद्रा थाने में हाजिर होने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से पंजीकृत एक नंबर से किया गया था। सिविल लाइंस क्षेत्र के शहर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मुंबई पुलिस आज सुबह यहां पंडरी थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी जिसके बाद फैजान को पूछताछ के लिए वहां बुलाया गया। कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पेशे से वकील फैजान ने जानकारी दी कि पिछले सप्ताह उसका फोन खो गया था और उन्होंने इस संबंध में यहां खमारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने फैजान को नोटिस जारी कर आगे की पूछताछ के लिए बुलाया है।
इस मामले को लेकर फैजान खान ने बताया, “दो नवंबर को मेरा फोन चोरी हो गया था जिसकी शिकायत मैंने खमारडीह थाने में की थी। आज स्थानीय पुलिस के साथ बांद्रा थाने के दो पुलिस कर्मी मेरे पास आए थे और बताया कि आपके फोन से शाहरुख खान को कॉल गया है। उन्होंने दो घंटे पूछताछ की।” फैजान ने कहा कि वह राजस्थान के मूल निवासी हैं, एक फिल्म में हिरण वाले दृश्य को लेकर उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ पहले मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया, ''मैंने ‘अंजाम' फिल्म को लेकर पहले शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें वह हिरण को मार कर लाते हैं। उसका मैंने विरोध किया था और मुंबई में इसकी शिकायत की थी।” फैजान ने अभिनेता को धमकी भरा कॉल करने की पीछे साजिश की आशंका व्यक्त की है।
Leave A Comment