संगीतकार ए आर रहमान ने हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया में पुरस्कार जीता
नयी दिल्ली. दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान को मलयालम फिल्म 'द गोट लाइफ' के संगीत के लिए ‘हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड्स (एचएमएमए)-2024' में ‘ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार को बुधवार को लॉस एंजिल्स के एवलॉन थिएटर में आयोजित एक समारोह में संगीत - स्वतंत्र फिल्म (विदेशी भाषा) श्रेणी में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म 'द गोट लाइफ' के निर्देशक ब्लेसी ने समारोह में रहमान की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। रहमान ने पुरस्कार जीतने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘विदेशी भाषा की फिल्म 'द गोट लाइफ' के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत का यह पुरस्कार प्राप्त करना अविश्वसनीय सम्मान की बात है। मैं इस संगीत को मान्यता देने के लिए हॉलीवुड म्यूजिक एंड मीडिया अवार्ड्स का बहुत आभारी हूं। '' संगीतकार ने कहा कि 'द गोट लाइफ' जो बेन्यामिन के 2008 के उपन्यास पर आधारित है।
Leave A Comment