मकर संक्रांति पर अनुपमा का होगा प्रेम की मां से सामना, शो में एक के बाद एक होंगे ये 8 तमाशे
नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की टीआरपी काफी ज्यादा गिर गई है. ये शो जहां पहले नंबर पर राज करता था, लेकिन अब सीरियल तीसरे और चौथे नंबर पर आकर रुक गया है. इस वजह से मेकर्स अब कहानी में बड़ा बदलाव करने वाले हैं. शो में मेकर्स जल्द ही एक और परिवार को लाने वाले हैं. प्रेम के कौठारी परिवार की एंट्री शो में होने वाली है, जिसकी झलक सेट से लीक हो गई हैं. सेट से शो के अपकमिंग ट्रैक की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें अनुपमा और प्रेम की मां की मुलाकात के बारे में पता चला है, जिससे राही और माही दोनों की जिंदगी में परेशानियां आने वाली हैं.
टीवी सीरियल अनुपमा में मकर संक्रांति पर ढेर सारे तमाशे होने वाले हैं. इस खास दिन पर प्रेम के परिवार की एंट्री होगी. शो में प्रेम की मां दिखाई देगी, जो अपनी बेटे की तलाश में मकर संक्रांति पर मन्नत लेकर मंदिर पहुंच जाएगी. इसी मंदिर में अनुपमा और राही भी होंगे. यहां पर अनुपमा और राही भंडारा करवाएंगे, जिसे खाने के लिए भारी भीड़ होगी. इस मौके पर ही कहानी में धांसू ट्विस्ट आएगा,
शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम की मां अपने बेटे को पाने के लिए नंगे पैर मंदिर तक जाएगी और तभी उसकी थाल की चुनरी उड़कर अनुपमा के पास चली जाएगी. हालांकि, अनुपमा का प्रेम की मां से मिलना आसान नहीं होगा. प्रेम की मां सख्त सिक्योरिटी के बीच मंदिर में पूजा करेगी, जिस वजह से अनुपमा भीड़ में ही फंस जाएगी. हालांकि, अनुपमा सिक्योरिटी को तोड़ते हुए प्रेम की मां के पास पहुंच जाएगी और फिर उनके साथ ही पूजा करेगी. इस दौरान दोनों सहेली जरूर बन जाएगी, लेकिन प्रेम का सच अभी सामने नहीं आएगा.
शो में दिखाया जाएगा कि मंदिर में प्रेम भी पहुंच जाएगा, लेकिन इतनी जल्द प्रेम की मां की मुलाकात अपने बेटे से नहीं होने वाली है. इस ट्विस्ट के लिए मेकर्स नया ड्रामा जोड़ते नजर आएंगे. बीते दिनों शो में दिखाया गया था कि प्रेम की मां की मौत हो गई है. ऐसे में अब देखने के लिए मिलेगा कि ये मिसेज कोठारी क्या प्रेम की सौतेली मां है या इसमें भी कोई नया ट्विस्ट है?
इतना ही नहीं, अनुपम जल्द ही प्रेम के घर भी पहुंच जाएगी. इसी तरह अनुपमा के सामने प्रेम का सच आएगा. जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
Leave A Comment