शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पायर' को मिला पुरस्कार
लॉस एंजिलिस. फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पायर' ने ‘16वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल' में सर्वश्रेष्ठ दर्शक फिल्म पुरस्कार जीता। नवंबर 2024 में आयोजित हुए प्रतिष्ठित 28वें ‘ताल्लिन ब्लैक नाइट्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल' में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था और इसके बाद से ही यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म ‘पायर' की कहानी एक बुजुर्ग दंपति पदम और तुलसी पर आधारित है।
यह दंपति हिमालय के एक दूरदराज के गांव में रहता है लेकिन यहां की युवा पीढ़ी बेहतर भविष्य की तलाश में यहां से चली गई है इसलिए दंपति गांव में अकेले रहते हैं और इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा। लेकिन तीस साल बाद उनके बिछड़े हुए बेटे का एक पत्र आने पर उनकी ज़िंदगी में अचानक उम्मीद की किरण जाग जाती है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अभिनेत्री शबाना आजमी ने कापड़ी को यह पुरस्कार दिया। इस तरह कापड़ी ने अमेरिका में चार पुरस्कार जीत लिए हैं। इसमें कहा गया कि यह फिल्म सबसे पहले प्रतिष्ठित 14वें ‘डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल' में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीत चुकी है। इसके बाद, इस फिल्म ने ‘आठवें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन' में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक दोनों पुरस्कार जीते। इस फिल्म को जुलाई 2025 में ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ स्टटगार्ट' में ‘ग्रैंड जूरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार' मिला। मात्र एक महीने में फिल्म ने जर्मनी, स्पेन और ब्रिटेन में पांच अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते, जिनमें तीन ‘ऑडियंस चॉइस अवॉर्ड्स' भी शामिल हैं।




.jpg)





Leave A Comment