विप्र प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा में श्री शिवा और बाहुबली टीम सेमीफाइनल में
रायपुर। प्र भवन प्रबंध समिति एवं विप्र महाविद्यालय प्रबंध समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी युवा विप्र संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ी ब्राहमण समाज के युवाओं के लिए हिंद स्पोटिंग मैदान में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट स्पर्धा का तीसरा क्वार्टर फाइनल कसडोल इलेवन और श्री शिवा के बीच खेला। कसडोल इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए ।विकास शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मैन ऑफ द मैच रजत तिवारी के 12 गेंद में 3 छक्के की मदद से 20 रन की सहायता से श्री शिवा ने 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया और इसके साथ ही श्री शिवा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।
चौथा और अंतिम क्वार्टर फाइनल बाहुबली एवं गजानंद इलेवन के बीच खेला गया ।बाहुबली पहली बैटिंग करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच वासुदेव शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में 2 चौके और 14 छक्के की सहायता से 98 रन बनाए। जवाब में गजानन इलेवन6 विकेट के नुकसान पर 100रन बना पाई। शैलेंद्र शुक्ला ने 2ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए एवं सोहित तिवारी ने 2 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए। इस तरह बाहुबली की टीम ने 35 रन से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और उत्साह बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ी ब्राहमण समाज के युवा सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
Leave A Comment