शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, पीजीएन, कलेक्टर जनदर्शन में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा
- बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत बच्चों के परीक्षा की तैयारी अच्छे से होनी चाहिए
- धान खरीदी के शेष दिनों में टोकन एवं समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, पीजीएन, कलेक्टर जनदर्शन में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की तथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत बच्चों के परीक्षा की तैयारी अच्छे से होनी चाहिए। अच्छे परिणाम के लिए बच्चों को सतत मार्गदर्शन दें। उन्होंने कहा कि गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषय पर ध्यान देते हुए पढ़ाई कराएं। उन्होंने नीट ऑनलाईन कोचिंग से अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के शेष दिनों में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। धान खरीदी के सुचारू संचालन के लिए टोकन एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान के उठाव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। धान की एण्ट्री, भौतिक सत्यापन तथा निरीक्षण का कार्य लगातार करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों से कहा कि समय पर टेंडर करते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए फिल्ड विजिट करें तथा किए जा रहे कार्यों की मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि किसानों को मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर दें और उन्हें मत्स्य पालन हेतु शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शासन की महती योजना है। इसके लिए अधिक से अधिक जनमानस को जागरूक करें एवं लाभान्वित करें। उन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं सड़क दुर्घटना से सावधानी के लिए जनसामान्य को जागरूक करने कहा। उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर जांच करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।











.jpg)

Leave A Comment