श्रीलंका की 2 करोड़ 17 लाख की आबादी में 51% महिलाएं हैं
कोलंबो। श्रीलंका की कुल जनसंख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से अधिक है। देश की 2024 की जनगणना के परिणाम बृहस्पतिवार को जारी किए गए। जनगणना एवं सांख्यिकी विभाग के अनुसार, “देश की कुल जनसंख्या दो करोड़ 17 लाख 81 हजार 800 है, जिनमें 51.7 प्रतिशत महिलाएं और 48.3 प्रतिशत पुरुष हैं।” रिपोर्ट में कहा गया है, “शहरी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिशत 51.9 और पुरुषों का 48.1 है। ग्रामीण और एस्टेट ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की हिस्सेदारी क्रमशः 51.7 और 51.4 प्रतिशत, जबकि पुरुषों की हिस्सेदारी 48.3 और 48.6 प्रतिशत दर्ज की गई है।” जनगणना के अनुसार, 15 वर्ष से कम उम्र की आबादी का प्रतिशत 2012 से 2024 के बीच 25.2 से घटकर 20.7 प्रतिशत हो गया है। वहीं, 65 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग की आबादी 7.9 प्रतिशत बढ़कर 12.6 प्रतिशत हो गई है — यानी 4.7 प्रतिशत अंकों की वृद्धि दर्ज हुई है। 15 से 64 वर्ष आयु समूह की जनसंख्या 2024 में 66.7 प्रतिशत रही, जबकि 2012 में यह 66.9 प्रतिशत थी।
जातीय संरचना के अनुसार, 74.1 प्रतिशत आबादी सिंहली, 12.3 प्रतिशत श्रीलंकाई तमिल, 10.5 प्रतिशत मुस्लिम और 2.8 प्रतिशत भारतीय मूल के तमिल हैं। वहीं बरघर, मलय, श्रीलंकाई चेट्टी, भरत और वेद्दा समुदायों की संयुक्त हिस्सेदारी 0.3 प्रतिशत है।धार्मिक आधार पर, बौद्ध समुदाय बहुसंख्यक है जिसकी हिस्सेदारी 69.8 प्रतिशत है। इसके बाद हिंदू (12.6 प्रतिशत), मुस्लिम (10.7 प्रतिशत), रोमन कैथोलिक (5.6 प्रतिशत) और ईसाई (1.3 प्रतिशत) हैं।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpeg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment