मोदी ने कहा-भारत में लोग महात्मा गांधी की सीख का अनुसरण करते हैं
न्यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत मे लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सीख का अनुसरण करते हैं और स्वच्छ भारत मिशन जैसे आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी पर अपने विचार साझा किए। गांधीजी की 150वीं जयंती के सिलसिले में भारत ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। श्री मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सौर पार्क का उद्घाटन किया और एक स्मृति टिकट जारी किया।
इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि यह मंच इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि गांधीजी भारत से थे, लेकिन केवल भारत के नहीं थे। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी गांधीजी से मिले भी नहीं, वे भी उनके जीवन से बहुत प्रभावित थे। मार्टिन लूथर किंग जूनियर हों या नेल्सन मंडेला हों, उनके आस्था और विश्वास का आधार गांधीजी और गांधीजी के विचार थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र का अर्थ केवल यहां तक सीमित हो गया था कि लोग अपनी पसंद की सरकार चुनेंगे और सरकार लोगों की अपेक्षा के अनुसार काम करेगी किंतु गांधीजी ने लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को स्वावलंबी बनने और सरकार पर निर्भर न रहने की सीख दी।
श्री मोदी ने कहा कि गांधीजी ने एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लिया था जो सरकार पर निर्भर नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार ने जन-भागीदारी को सबसे ऊपर रखा है। चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो या डिजिटल इंडिया अभियान अब लोग स्वयं इन अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग, जमाइका प्रधानमंत्री एंड्रयू माइकल होलनेस और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंदा अर्डन समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
---
Leave A Comment