पीएम मोदी ने दुनिया को बताया-भारत कैसे बनेगा 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था
न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लूमबर्ग बिजनेस ग्लोबल फोरम में कहा है कि अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो भारत आइए. अगर आप सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम और शहरीकरण में निवेश करना चाहते हैं, तो भारत आएं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सरकार देश के बिजनेस के माहौल को सुधार रही है. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती करके भारत ने सकारात्मक संदेश दिया है. पीएम ने न्यूयॉर्क से दुनिया को भारत की आर्थिक तरक्की के रोड मैप की जानकारी दी.
भारत की ग्रोथ स्टोरी के रोडमैप की दी जानकारी- पीएम मोदी ने कहा है कि-10 में से 7 इंडीकेटर्स – राजनीतिक स्थिरता, करेंसी स्थिरता, हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स, एंटी करप्शन, कम लागत, स्ट्रैटेजिक लोकेशन और आईपीआर में भारत नंबर वन रहा है. बाकी इंडिकेटर में भी ऊपर की जगह पर है. 5 लाख करोड़ डॉलर इकॉनमी से जुड़े सवाल के जवाब में मोदी ने कि हम इन्वेस्टर्स के लिए ग्लोबल बेंचमार्किंग सिस्टम से ही चल रहे हैं.आपकी इच्छाएं और हमारे सपने पूरी तरह से मेल खाते हैं. आपकी तकनीक और हमारी प्रतिभा दुनिया को बदल सकती है. आपके पैमाने और हमारे कौशल वैश्विक आर्थिक विकास को गति दे सकते हैं.\\
Leave A Comment