अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें :-
अगर अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें :-
● चायपत्ती का पानी :- आधा चम्मच चायपत्ती को 1 लीटर पानी में उबालकर ठंडा करने के बाद, इसे अपराजिता के पौधे की मिट्टी में डालें। ऐसा महीने में एक बार जरूर करें।
● मिट्टी :- अपराजिता के पौधे के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चुनें। इसकी मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद के साथ कोकोपीट या रेत जरूर मिलाए।
● धूप :- अपराजिता के पौधे को ऐसे जगह लगाए जहां इसे कम से कम 5-6 घंटे की धूप मिल सके।
● पानी की मात्रा :- अपराजिता के पौधे को ज्यादा पानी ना दें। ज्यादा पानी देने से पत्तियां ज्यादा आती हैं और फूल कम आते हैं। इसकी मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखें और संतुलित मात्रा में पानी डालें।
● प्याज के छिलके का फर्टिलाइजर :- इसमें प्याज के छिलकों से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर डालें, इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और फूलों का आकार भी बढ़ेगा।
● फलियां बनने ना दें :- अगर आपको अपराजिता पर ज्यादा से ज्यादा फ्लावरिंग चाहिए तो जब भी पौधे पर फलियां बने उन्हें तोड़कर निकाल दें, क्योंकि पौधा अपनी सारी एनर्जी फलियों के विकास में लगा देता हैं जिससे पौधे पर फूल आना बंद हो जाते हैं।
Leave A Comment