सलवार की मोहरी पर बनवाएं नए डिजाइन
अपनी कंफर्टेबल फिटिंग और स्टाइलिश लुक के लिए सलवार आज भी महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है। सलवार जितनी भी सिंपल हो अगर आप उसकी मोहरी के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें, तो पूरा लुक और भी ज्यादा फैंसी लग सकता है। यहां हम आपके लिए चुनिंदा मोहरी के डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपकी सलवार में चार चांद लगा देंगे।
मोहरी पर कराएं फैंसी कट वर्क
सलवार की मोहरी को सिंपल रखने के बजाए आप ये फैंसी कट वर्क करा सकती हैं। ये फ्लोरल कट वर्क आपकी सलवार को काफी स्टाइलिश लुक देगा। खासतौर से प्रिंटेड सूट के साथ ये डिजाइन काफी क्लासी लगता है।
कढ़ाई वाली मोहरी बनवाएं
अगर आपका सूट हेवी है तो मोहरी को प्लेन ना रखें। इसकी जगह आप मोती-सितारों की हेवी कढ़ाई करा सकती हैं। सूट के साथ का मैचिंग बॉर्डर या लेस भी मोहरी पर अटैच की जा सकती है। ये देखने में बेहद ही अट्रैक्टिव लगेगा।
स्टाइलिश मोहरी डिजाइन
डेली वियर के सिंपल प्रिंटेड या प्लेन सूटों के साथ कुछ इस तरह की मोहरी वाली सलवार परफेक्ट रहेगी। इसमें सिलाई से ही बेहद खूबसूरत फ्लोरल पैटर्न बनाया गया है, जो सारा ध्यान अपनी ओर खींचता है। साथ ही, मैचिंग लेस या कॉन्ट्रास्ट शेड का कपड़ा अटैच करा के भी लुक को और ज्यादा फैंसी बना सकती हैं।
डेली वियर के लिए परफेक्ट डिजाइन
डेली वियर के लिए सलवार स्टिच करा रही हैं, तो ये फैंसी डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें भी सारा पैटर्न स्टिचिंग से बनाया गया है। नीचे बॉर्डर पर कॉन्ट्रास्ट शेड के धागे से क्रॉस पैटर्न बनाया गया है, जो देखने में बेहद फैंसी और अट्रैक्टिव लग रहा है।
ब्यूटीफुल मोहरी पैटर्न
सिंपल से सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए ये सुंदर सा पैटर्न भी बेस्ट रहेगा। इसमें बॉर्डर पर कट वर्क किया गया है और स्टिचिंग से क्रिस-क्रॉस पैटर्न बनाया गया है। देखने में ये पैटर्न बेहद ही फैंसी और स्टाइलिश लग रहा है।
स्टाइलिश मोहरी डिजाइन
सलवार की मोहरी को फैंसी और थोड़ा हेवी लुक देने के लिए ये पैटर्न एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें कपड़े की पतली पाइपिंग बनाकर सुंदर सा पैटर्न बनाया गया है, जो देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है। प्लेन मोहरी की जगह इसमें सीधी स्टिचिंग की गई है, जो काफी फैंसी लुक दे रही है।
मोहरी पर लगवाएं मोती
ज्यादा सिंपल डिजाइन नहीं रखना चाहती हैं, तो मोहरी पर कुछ इस तरह से छोटे मोती-सितारे अटैच करा सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। साथ ही मोहरी पर सिलाई से बेहद खूबसूरत पैटर्न बनाया गया है, जो देखने में काफी सुंदर है।
Leave A Comment