प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जनवरी को 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने की 30 तारीख को सुबह ग्यारह बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश में लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। श्री मोदी ने आज एक ट्वीट में कहा कि 30 जनवरी का मन की बात इस वर्ष का पहला कार्यक्रम होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोगों के पास कई प्रेरक संस्मरण और विषय हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने संस्मरण @mygovindia अथवा the NaMo App. पर साझा करने का अनुरोध किया।
मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की यह 85वीं कडी होगी। लोग अपने सुझाव नमो ऐप या माई जी ओ वी ओपन फोरम पर साझा कर सकते हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर डायल करके हिंदी या अंग्रेजी में सुझाव रिकॉर्ड कराए जा सकते हैं। फोन लाइन इस महीने की 28 तारीख तक खुली रहेंगी। 1922 पर मिस कॉल देकर या प्राप्त लिंक का अनुसरण करते हुए एस एम एस संदेश भेजकर सीधे ही अपने सुझाव भेज जा सकते हैं। इनमें से रिकॉर्ड कराये गये कुछ संदेश मन की बात कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।
Leave A Comment