केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड में डेढ हजार करोड़ रूपए के निवेश को मंजूरी दी
नयी दिल्ली । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड में डेढ हजार करोड़ रूपए के निवेश को मंजूरी दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे आईआरईडीए द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 12 हजार करोड् रूपए का ऋण उपलब्ध की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे आईआरइडीए की सकल संपत्ति में भी वृद्धि होगी जिससे इसे अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को अतिरिक्त वित्तपोषण करने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इससे आईआरइडीए की वित्तीय जोखिम उठाने की क्षमता भी बढेगी जिससे उसे कर्ज देने और बाजार से पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।
इस फैसले से इस क्षेत्र में हर साल दस हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग -एनसीएसके के कार्यकाल को 31 मार्च 2022 के बाद तीन साल और बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी है। इससे सरकारी खजाने पर लगभग 43. 68 करोड़ रूपये का भार आयेगा। एनसीएसके की स्थापना 1993 में हुई थी। यह सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए विशिष्ट कार्यक्रमों के संबंध में सरकार को अपनी सिफारिशें देता रहता है। सफाई कर्मचारियों के लिए मौजूदा कल्याणकारी कार्यक्रमों का अध्ययन और मूल्यांकन भी करता है और विशिष्ट शिकायतों के मामलों की जांच करता है।
मंत्रिमंडल ने निर्दिष्ट ऋण खातों में उधारकर्ताओं को छह महीने के लिए चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच के अंतर की अनुग्रह राशि के भुगतान की योजना को भी मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत उधार देने वाली संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत शेष दावों से संबंधित 973 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि के भुगतान को मंजूरी दी गई है। कोविड-19 महामारी के संदर्भ में, अक्टूबर, 2020 में मंत्रिमंडल द्वारा अनुग्रह राशि के भुगतान की योजना को मंजूरी दी गई थी।
Leave A Comment