उप्र विधानसभा चुनाव में भाजपा, अपना दल - सोनेलाल और निषाद पार्टी सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, अपना दल - सोनेलाल और निषाद पार्टी सभी सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। नई दिल्ली में अपना दल की अध्यक्ष और केन्?द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के तहत उत्तर प्रदेश निवेश के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। श्री नड्डा ने कहा कि राज्य सामाजिक संकेतकों की दृष्टि से अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कानून का शासन है।
इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने समाज के पिछड़े और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा उपायों की सराहना की। संजय निषाद ने भी मछुआरों के कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम लागू किए जाने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी।
Leave A Comment