यूजीसी बीएसआरएमएस के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा, फरवरी में आयोजित की जाएगी
नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी से पिछले वर्ष अक्टूबर में मान्यता मिलने के बाद बैचलर ऑफ सोवारिग्पा मेडिसिन एंड सर्जरी-बीएसआरएमएस के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग- राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- एनसीआईएसएम-एनईईटी के माध्यम से फरवरी में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय सोवारिग्पा अनुसंधान संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉ. रिग्जेन स्मानला ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। यह प्रक्रिया इस महीने की 24 तारीख तक जारी रहेगी। परीक्षा 6 फरवरी को लेह में सीआईबीएस और एनआरआईएसआर सहित देश भर के छह चुनिंदा केंद्रों पर ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.cihts.ac.in या https://sowarigpa.cihts.ac.in देख सकते हैं।
Leave A Comment