दुनिया भर की विमानन कंपनियां अमरीका जाने वाली अपनी उड़ानों के समय में फेरबदल कर रही हैं
नई दिल्ली। अमरीका में मोबाइल फोन की 5-जी प्रणाली शुरू करने से अमरीका के हवाई अड्डों के आसपास विमान सेवाओं का संचालन बाधित होने की आशंका के बाद दुनिया भर की विमानन कंपनियां अमरीका जाने वाली अपनी उड़ानों के समय में फेरबदल कर रही है। एयर इंडिया लिमिटेड ने भी कल अमरीका जाने वाली उडानों की संख्या सीमित करने और इनके संचालन समय में बदलाव करने के लिए सचेत किया। दुबई की एमीरेट्स एयरलाइन ने कहा है कि वह अमरीका के शिकागो, नेवार्क और सेन फ्रांसिस्को सहित कई शहरों के लिए उडानें स्थगित रखेगी। जापान एयर लाइंस कंपनी और ए एन ए होल्डिंग इन विमानन कंपनी ने कहा है कि वे अमरीका जाने वाले कुछ हवाई मार्गों पर 777 जेट विमानों की उडान स्थगित कर देंगे। कोरिया की बोइंग एयर लाइंस कंपनी ने भी कहा है कि उसकी 777 जेट विमानों और 747, 748 विमान की उडानें 5 जी सेवाओं के कारण बाधित हुई है और इसके मद्देनजर वह अपने बेडे के संचालन कार्यक्रम में बदलाव कर रही है।
Leave A Comment