नगर एवं औद्योगिक विकास निगम का इंजीनियर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
ठाणे | महाराष्ट्र के ठाणे में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सीआईडीसीओ) के एक इंजीनियर को एक ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ठाणे के पुलिस उपाधीक्षक (एसीबी) माया मोरे ने गुरुवार को बताया कि नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में तैनात आरोपी कार्यकारी अभियंता कल्याण पाटिल (57) के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक पुल को पेंट करने और खारघर रेलवे स्टेशन परिसर तथा स्काईवॉक को साफ करने के लिए छह बकाया बिल जारी करने के एवज़ में कथित रूप से तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी पाटिल पहले ही शिकायतकर्ता ठेकेदार से 1.20 लाख रुपये ले चुका था तथा 30,000 रुपये और मांग रहा था। अधिकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने बुधवार को सीआईडीसीओ परिसर में टोपी इंजीनियर को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Leave A Comment