100 बंदरों को लादकर ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कुछ बंदर लापता
डेनविले । अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में करीब 100 बंदरों को ले जा रहा एक ट्रक शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राज्य की पुलिस ने बताया कि अधिकारी कम से कम तीन बंदरों की तलाश कर रहे हैं जो वाहन से भाग निकले हैं। पेनसिल्वेनिया राज्य पुलिस ट्रूपर एंड्रिया पेलाचिक ने ‘डेली आइटम' को बताया कि जानवरों को ले जा रहा ट्रक मोंटूर काउंटी में दोपहर को मालवाहक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि ट्रक एक प्रयोगशाला जा रहा था। अधिकारियों ने निवासियों से लापता बंदर दिखने पर राज्य पुलिस को सूचना देने को कहा है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ कि हादसे में कोई व्यक्ति या जानवर घायल हुआ है या नहीं।
Leave A Comment