2.90 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा, शराब जब्त
शाजापुर/ आगर मालवा।मध्य प्रदेश के शाजापुर और आगर मालवा जिलों में 2.90 करोड़ रुपये की अवैध शराब और गांजा जब्त किया गया है। आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने संवाददाताओं को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोहरिया जोड़ पर रोके एक ट्रक से विशाखापत्तनम से आ रहे मैंगनीज के नीचे छिपाकर रखा 1.68 करोड़ रुपये मूल्य का 836.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रक राजस्थान से होते हुए पंजाब जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार करके 29.5 टन मैंगनीज भी जब्त किया गया। मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि शाजापुर जिले में शनिवार तड़के करीब दो बजे गुजरात के नंबर वाले गैस टैंकर में छिपाकर रखी गई 1.20 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद बाड़मेर राजस्थान के निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
Leave A Comment