महिला चिकित्सक पर हमला, लूटपाट
ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक निजी क्लीनिक में महिला चिकित्सक पर कथित तौर पर हमला किया और उनसे मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और पांच हजार रुपये रुपये नकद लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को भायंदर इलाके में घटी इस घटना में 53 वर्षीय महिला चिकित्सक घायल हो गईं। भायंदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर क्लीनिक में घुसकर चिकित्सक पर धारदार हथियार से हमला किया। हमलावर ने चिकित्सक से उनका मोबाइल फोन, सोन के आभूषण और नकद रुपये छीन लिये, जो कुल मिलाकर करीब 93 हजार रुपये का सामान था। चिकित्सक के सिर में गंभीर चोट आई है। शोर सुनकर पड़ोस के कुछ लोग क्लीनिक पहुंचे और चिकित्सक को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अपराधी का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Leave A Comment