मछली पकड़ने गयी चाची भतीजे सहित दो लोगों की डूबने से मौत
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना मानधाता क्षेत्र के खूझी गांव में तालाब में मछली पकड़ने गयी चाची और भतीजे की डूबने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । मानधाता के थाना प्रभारी उदयबीर ने सोमवार को बताया कि खूझी गांव के तालाब में लोग जाल डाल कर मछली पकड़ते हैं । उन्होंने बताया कि गांव का दिलशाद (10) रविवार को तालाब में जाल डाला था, जहां जाल निकालने के लिए शाम सात बजे वह तालाब पर गया था । उन्होंने बताया कि जाल निकलने के दौरान पैर फिसलने से वह डूबने लगा तो उसको बचाने के लिये उसकी चाची शब्बो (30) तालब में कूद गयी और दोनों डूब गए । पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात तक वापस न आने पर परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों ने तालाब से दोनों शवों को निकाल कर पुलिस को बिना सूचित किए सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया ।
Leave A Comment