पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को लुधियाना के अस्पताल से छुट्टी मिली
लुधियाना। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जहां उन्हें पिछले सप्ताह कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद भर्ती कराया गया था। बादल का इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम के प्रभारी डॉ. राजेश महाजन ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के संरक्षक 94 वर्षीय बादल आज शाम अच्छा महसूस कर रहे थे। इससे पहले बादल कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाये गए थे।
महाजन ने कहा था कि बादल के नमूने जांच के लिए पटियाला प्रयोगशाला भेजे गए थे और जांच में वह ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाये गए। शिअद नेता पिछले हफ्ते कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे जिसके बाद उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Leave A Comment