संदिग्ध हालत में पांच की मौत, दो अन्य बीमार
बक्सर।बिहार के बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में संदिग्ध हालत में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । जिलाधिकारी अमन समीर ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आयी है कि इस हादसे में जो लोग हताहत हुए हैं उन्हें सफेद रंग का रसायन सेवन करने के लिए दिया गया था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के साथ हादसा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से जो डिब्बे बरामद हुए है, उनके किसी प्रकार के अवशेष बरामद नहीं हुए हैं फिर भी उसे विश्लेषण के लिए भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आनंद कुमार सिंह (28), मिंकू सिंह (35), भिरूग सिंह (48), शिव मोहन यादव (55) एवं सुखु मुसहर (52) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बीमार पडे़ दो अन्य उपचाराधीन हैं ।
Leave A Comment